सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का कत्ल करने के बाद स्टोर रूम में छुपा बैठा था कातिल पति, अरेस्ट

नोएडा, संवाददाता।। नोएडा के सेक्टर 30 में कोठी से सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति नितिन नाथ को कोठी के स्टोर रूम से गिरफ्तार किया है। जहां पर आरोपी 24 घंटे तक वहीं छिपा बैठा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक महिला वकील का मोबाइल और पासपोर्ट बरामद किया गया है पूछताछ में आरोपी नितिन नाथ ने पुलिस को बताया कि वह घर को बेचना चाहता था। लेकिन रेनू सिन्हा इसका विरोध कर रही थीं। जिसको लेकर हुए झगडे के बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा का शव रविवार शाम नोएडा स्थित घर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिला। उनके सिर पर चोट के निशान मिले थे। भाई की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उस दौरान रेनू सिन्हा के पति नितिन नाथ सिन्हा को गायब पाया गया था। तब से पुलिस नितिन नाथ तलाश कर रही थी। मामले के जांच के दौरान जब पुलिस कुछ दस्तावेज के वेरीफिकेशन के लिए कोठी पर सर्च करने पहुंची तो इस दौरान नितिन नाथ स्टोर रूम मे छुपे हुए मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली। डीसीपी ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कोठी D 40 को वह बेचना चाहता था। साढ़े चार करोड डील फाइनल से हो गई थी और 50 लाख रुपए बयाना भी ले लिया था। लेकिन मृतक वकील रेनू सिन्हा को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने ने गला दबाकर अपनी पत्नी को मार डाला। पुलिस ने सोमवार को नितिन नाथ को गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!