हिंदी दिवस पर संगठन ने कराया सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर, संवाददाता।। हिंदी दिवस के मौके पर गुरुवार को दनकौर क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल जुनेदपुर में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा कराया गया जिसमें प्रथम स्थान रिया नागर को मिला।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर ने बताया कि आज हिंदी दिवस के मौके पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा जूनियर हाई स्कूल जुनेदपुर में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के ऊपर एक निबंध लिखवाया गया जिसमें कुल 65 बच्चों ने प्रतिभा किया। जिसमे प्रथम स्थान कक्षा 8 की छात्रा रिया नागर ने द्वितीय स्थान कक्षा 7 की छात्रा पूर्वी ने तथा तृतीय स्थान कक्षा 8 के छात्र प्रतीक नागर को मिला। विजेता बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मा दिनेश नागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस का हम सभी भारतीयों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि आज ही के दिन हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं बल्कि राजभाषा का दर्जा दिया गया, उन्होंने बच्चों से हिंदी दिवस सिर्फ एक दिन ही नहीं अपितु पूरे साल मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस में बिना हिचकिचाहट के हिंदी में ही बातचीत करनी चाहिए जिससे हिंदी को आधारित भाषा के रूप में पहचान मिले। इस दौरान प्रिंसिपल संजय कुमार भाटी, शैलेंद्र भाटी, प्रमोद कुमार, उर्मिला नागर, बृजेश कुमारी, स्वीटी , मीना, सुमित कुमार दरोगा, मोहित नागर, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!